औरंगाबाद-पटना रोड पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौ/त — दो घायल, हालत गंभीर

Patna Desk
xr:d:DAFnc-4GyKo:786,j:5969922314890577880,t:23082707

औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग पर शंकरपुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा बाजार निवासी अफरोज के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि अफरोज ओबरा बाजार में मुर्गी दाना की दुकान चलाता था और रोजाना की तरह वह अपने घर, आजाद नगर से दुकान जाने के लिए बाइक से निकला था। लेकिन शंकरपुर गांव के पास अचानक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे अफरोज की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

ओबरा थाने की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।घायलों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी, हालांकि उनके परिजन अस्पताल में पहुंच गए। पहले दोनों को ओबरा सीएचसी भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस ने मृतक अफरोज के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। अफरोज की शादी 10 साल पहले फरजाना खातून से हुई थी। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। हादसे के बाद परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है।

Share This Article