भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन मंगलवार को मुंगेर पहुंचे। यहाँ उन्होंने भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी की यात्रा पर तंज
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उनके साथ केवल वही लोग घूम रहे हैं, जो खुद सांसद या विधायक बनने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बिहार की जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं और विपक्ष के नेता की मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सेना का समर्थन करने की बजाय राहुल गांधी हमेशा उल्टा बोलते हैं और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रचार का साथ देते हैं। हुसैन ने सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी ऐसा क्यों कर रहे हैं?
कांग्रेस पर कड़ा वार
भाजपा नेता ने कहा कि जैसे दिल्ली में कांग्रेस का सफाया हुआ, वैसे ही बिहार में भी कांग्रेस शून्य पर आउट होने वाली है। उन्होंने आरोप लगाया कि हार के डर से कांग्रेस अभी से चुनाव आयोग की साख पर सवाल खड़े कर रही है।
हुसैन ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी का कोई विकल्प नहीं है और बिहार में एनडीए ही सरकार बनाएगी।
बिहार को मिली बड़ी सौगातें
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को कई योजनाओं की सौगात दी है –
- नमो भारत और वंदे भारत ट्रेनें
- पटना में दूसरा मेगा फूड प्रोसेसिंग पार्क
- जनकपुर स्थित माता जानकी मंदिर का शिलान्यास
- 50 लाख युवाओं को रोजगार, और 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
हुसैन ने तंज कसा कि जैसे ही सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया, राजद की “बत्ती गुल” हो गई।
मुंगेर के विकास पर जोर
उन्होंने मुंगेर सांसद और विधायकों को विकास कार्यों के लिए बधाई दी। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।