भागलपुर बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन सोमवार को नाथनगर के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया वे चंपानगर के मेदनी नगर पहुंचे और वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए राहत कैंप की व्यवस्था सराहनीय है.
लेकिन वार्ड नंबर 4 में भी राहत कैंप स्थापित किया जाना जरूरी है क्योंकि यहां के लोग भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि मवेशियों के लिए चारे की भारी कमी है और क्षेत्र में विषैले जीव-जंतुओं का खतरा बना हुआ है।उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों के साथ-साथ मवेशियों की सुरक्षा और भोजन की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.