नाथनगर पहुंचे शाहनवाज हुसैन, बोले वार्ड 4 में भी लगे राहत कैंप, मवेशियों के चारे की भारी कमी

Jyoti Sinha

भागलपुर बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन सोमवार को नाथनगर के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया वे चंपानगर के मेदनी नगर पहुंचे और वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए राहत कैंप की व्यवस्था सराहनीय है.

लेकिन वार्ड नंबर 4 में भी राहत कैंप स्थापित किया जाना जरूरी है क्योंकि यहां के लोग भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि मवेशियों के लिए चारे की भारी कमी है और क्षेत्र में विषैले जीव-जंतुओं का खतरा बना हुआ है।उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों के साथ-साथ मवेशियों की सुरक्षा और भोजन की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.

Share This Article