NEWSPR डेस्क। रांची- लालू प्रसाद से मिलने के लिए राजद नेताओं का क्रम जारी है। इस क्रम में आज शनिवार को बिहार के छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह और शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल रांची के रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। मुलकात के बाद अग्रवाल ने कहा कि नए साल के उपलक्ष्य में वे पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेने के लिए रिम्स पहुंची हैं। लालू से मिलने के बाद बताया कि बिहार में राजद को व्यापक जनाधार मिला है।
तेजस्वी यादव सबसे बड़े नेता के तौर पर सामने आए हैं। बिहार में सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव की तबियत अच्छी नहीं है। वह कामना करती हैं कि लालू प्रसाद यादव की तबियत जल्द ठीक हो और उन्हें जमानत मिले, ताकि जनता और हम सभी के बीच वे सामने आएं। इसे लेकर रजरप्पा मंदिर में प्रसाद भी चढ़ाया है। वहीं, छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भी लालू से मिलने पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से लालू की तबियत ठीक नहीं होने की सूचना मिलती रहती है। बस इसी सूचना के आधार पर वह लालू से मिलने पहुंचे थे। मिलने के बाद यह महसूस हुआ कि पहले की तुलना में उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई है। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर रणधीर सिंह ने बताया कि यहां किसी भी राजनीतिक चर्चा के लिए नहीं आए थे। सिर्फ लालू का हाल जानना था।
ये दोनों आज रांची पहुंचे और दोपहर में रिम्स पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद का हाल-चाल लेने के लिए आए हैं। बता दें कि शनिवार को लालू प्रसाद से मुलाकात का दिन होता है। इस दिन जेल प्रशासन से अनुमति लेकर अधिकतम तीन लोग लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं।
लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। बिरसा जेल के कैदी लालू फिलहाल अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज रिम्स में करा रहे हैं। बिहार में गरमाए राजनीति घटनाक्रम के बीच राजद पार्टी नेताओं की सक्रियता बढ़ी हुई है। वे लगातार लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंच रहे हैं। पिछले शनिवार को लालू प्रसाद से मिलने के लिए उनके छोटे बेटे तेज प्रताप यादव पहुंचे थे।