भागलपुर में भगवा क्रांति के बैनर चले 5 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष पर शहर में भाव शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इससे शोभायात्रा में शहर वासियों की हजारों की भीड़ लगने की उम्मीद है. इस शोभायात्रा में गंगा यमुने तहसील पर विशेष पहल करते हुए सभी धर्म के लोग मौजूद रहेंगे वहीं शोभा यात्रा को लेकर भगवा क्रांति के कुणाल सिंह ने बताया यह भगवा क्रांति एक विशाल कायम करेगा. जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी रहेंगे और गंगा जमुना तहजीब को भी कायम करता हुआ.एक तस्वीर ऊबरेगा जो भाईचारे का संदेश देगा.
इस भगवा क्रांति के तहत पर शोभायात्रा में 11 फीट की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्रतिमा बजरंगबली और राक्षस से युद्ध करता हुआ नजर भाव भगवान होली का माहौल दिखेगा लोगों से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा परीक्षा में लोगों को कैसे शोभायात्रा में जताने की अपील की गई है.यह शोभायात्रा घंटाघर से निकालकर पूरे शहर भ्रमण करने के बाद बुढ़ानाथ मंदिर में समाप्त होगा.वहीं उन्होंने बताया की आरती भंडारा के साथ-साथ भजन का भी कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवान क्रांति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगे हुए हैं।