SHO और माफिया की मिली भगत उजागर, पुलिस अधीक्षक ने कसी नकेल

Patna Desk

पूर्वी चम्पारण मोतिहारी में कानून को लागू करवाने की।जिसको मिली थी जिम्मेवारी,उनलोगों ने जमकर बांटी हिस्सेदारी,कानून का डर दिखाने वाले खुद है भ्रष्टाचार में लिप्त,पिछले तीन महीनों में दर्जनों थाना के प्रभारी पर हुए एक्शन से मिल रहे हैं बड़े भ्रटाचार पर कार्रवाई के संकेत,रक्सौल, पताही ,भेलाही, शिकारगंज ,पलनवा, हरपुर,हरैया, मलाही,छौड़ादानो, मुफस्सिल ,केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर,.गड़हीया,पिपरा कोठी के साथ-साथ दर्जनों थाने के प्रभारी पर हुई है बड़ी कार्रवाई,इनलोगो ने जमकर किया है पैसा वसूल,कई SHO की शराब माफिया,गाँजा माफ़िया कर भू माफिया से है गहरा रिश्ता,मिलने के मुख्यालय को मिले थे।

जिसको लेकर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के द्वारा संग्रामपुर थाना का निरीक्षण करने थाना पहुँचे जहा संग्रामपुर थाना ने पहले पुलिस अधीक्षक को सलामी किया उसके बाद निरीक्षण किए हत्या, लूट, डकैती, माधनिषेध, पुलिस पर हमला के कांडो की समीक्षा की साथ ही उपस्थित अनुसंधान कर्ताओ को पेंडिग केस को यथाशीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश दिए। उक्त समीक्षा मेमौके पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सहित अनेक पुलिसकर्मी मौजूद प्रभाग निरीक्षक भी शामिल हुए।संग्रामपुर थाना, अरेराज थाना, पहाड़पुर थाना मे लगभग एक हजार सभी थानो मे लंबित है।

Share This Article