NEWSPR DESK NALANDA- बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में इंट्री को लेकर को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रहा है। निशांत भी कई बार इसको लेकर स्पष्ट कर चुके हैं। हालांकि उन्होने कहा कि राजनीति संभावना का खेल है और संभावना में इस प्रकार की बातें आते रहती है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हीं इसका फैसला लेना है।
मंत्रिमंडल के विस्तार पर उन्होने कहा कि बडे नेता जब एक साथ बैठें होंगे उसका फलाफल सामने आयेगा। एनडीए गठबंधन चट्टान की तरह खड़ा है। समय का इंतजार हो रहा है। जिस दिन चुनाव होगा उस दिन बिहार की जनता का फिर से आर्शीवाद मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 वर्षों में जो विकास का काम किया है। बिहार में आपसी प्रेम और भाईचारा को लेकर जिस प्रकार का काम किया है उससे स्पष्ट है कि बिहार की जनता विकास को चाहती है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना अर्शीवाद देने का काम करेगी।