मुजफ्फरपुर पहुंचा अयोध्या धाम से जनकपुर धाम जा रही सीताराम विवाह महोत्सव और बारात यात्रा

Patna Desk

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से चली प्रभु राम बारात शुक्रवार की रात मुजफ्फरपुर पहुंची.

जहा कांटी माता छिन्मस्तिका देवी मंदिर के पास विश्राम के दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. इस बारात को देखने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे लगे. इस दौरान जय सिया राम और जय श्री राम के जयघोष से पूरा इलाका राम मय हो गया. वही लोगो ने बारातियों पर पुष्प की वर्षा कर लिया स्वागत. बता दें की चार अलग-अलग रथों में सवार होकर अयोध्या धाम से श्रीराम भाइयों के साथ में अयोध्या से 26 नवंबर को चले जो की जनकपुर धाम जाने के दौरान मुजफ्फरपुर में पहुंचे है.

Share This Article