सीवान को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात, 23.75 करोड़ की लागत से बनेगा 50 शैय्या का क्रिटिकल केयर ब्लॉक

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान जिले को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को 23 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 50 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) का विधिवत शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण से जिले के गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा। यह अत्याधुनिक सीसीबी डायलिसिस यूनिट, आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर सहित तमाम आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा, जिससे जिलेवासियों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि अगले एक महीने के भीतर सीवान जिले में 24 नई स्वास्थ्य योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं, अगले दो महीनों के अंदर करीब 168 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।

मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि इलाज की बेहतर सुविधाएं हर जिले में उपलब्ध हों, ताकि आम लोगों को बड़े शहरों की ओर रुख न करना पड़े। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article