भागलपुर ज़िले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद एक बार फिर खूनी मोड़ पर आ गया, जब जमीनी बंटवारे को लेकर बेटे और पोते ने मिलकर अपने ही वृद्ध पिता को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया यह दिल दहला देने वाली घटना गोपालपुर के नरेश यादव के साथ घटी, जिनपर उनके ही बेटे पुलपुल यादव, भवेश यादव और पोता मिथलेश यादव ने हमला किया
घायल नरेश यादव ने अस्पताल में इलाज के दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि विवाद पहले से चल रहा था, लेकिन बीते दिन उस समय अचानक हमला हुआ जब उन्होंने बटवारा नामा (भूमि का आपसी समझौता पत्र) को लागू करने की बात कही। तीनों आरोपियों ने बटवारा नामा को खारिज करते हुए साफ कहा कि “हम इसे नहीं मानते”, और इसी बात को लेकर बहस मारपीट में तब्दील हो गई.
नरेश यादव का कहना है कि खेत का दिवाला और मुख्य गेट भी आरोपियों ने जबरन तोड़ दिया, और इसके बाद उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह जान बची और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी यह घटना एक बार फिर इस बात की मिसाल बन गई है कि पारिवारिक बंटवारे और संपत्ति विवाद किस हद तक विकराल रूप ले सकते हैं समाज में बढ़ते ऐसे पारिवारिक संघर्षों पर नियंत्रण और समय पर सुलह-सफाई बेहद जरूरी हो गया है स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं, पीड़ित नरेश यादव न्याय की गुहार लगा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और घायल वृद्ध का इलाज अस्पताल में चल रहा है परिवार में तनाव अब भी बना हुआ है.