बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शादी के बाद से ही उनकी प्रेगनेंसी को लेकर अफवाहें उड़ती रही हैं। हाल ही में रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में सोनाक्षी अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंची थीं। इसी दौरान जहीर ने मजाक में सोनाक्षी के पेट पर हाथ रखा, जिससे फोटोग्राफर्स और मेहमान दोनों ही यह मान बैठे कि वह मां बनने वाली हैं।
सोनाक्षी ने अफवाहों पर लगाया विराम
लेकिन अब सोनाक्षी ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा,
“मनुष्य के इतिहास में सबसे लंबी प्रेगनेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड मैंने बना लिया है। मीडिया के अनुसार, मैं 16 महीने से प्रेग्नेंट हूं। सिर्फ पेट पर हाथ रखकर पोज देने से ही सभी ने यह मान लिया कि मैं मां बनने वाली हूं।”
इस पोस्ट से साफ हो गया कि सोनाक्षी और जहीर की शादी के बाद की प्रेगनेंसी की खबरें पूरी तरह गलत हैं।
सोनाक्षी की शादी और सोशल मीडिया स्टाइल
सोनाक्षी ने 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से शादी की थी। उनकी शादी बेहद निजी थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल थे। सोनाक्षी और जहीर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए मजेदार रील्स और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिससे दोनों की फैन फॉलोइंग और बढ़ी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो…
वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनका किरदार काफी अलग और चुनौतीपूर्ण है, जिसे लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है।