सोनपुर रेल डिवीजन ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से रिकॉर्ड जुर्माना वसूला

Patna Desk

बिहार के सोनपुर रेल डिवीजन ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में टिकट चेकिंग अभियान के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड जुर्माना वसूला है। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद के अनुसार, 1 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान में अब तक कुल 4.6 लाख बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे यह राशि वसूल की गई है।

10 दिसंबर को ही 3,578 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे लगभग 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। डीआरएम ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल राजस्व संग्रह करना नहीं है, बल्कि यात्रियों के बीच अनुशासन और नियमों के पालन को बढ़ावा देना भी है।सोनपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रौशन कुमार ने जानकारी दी कि टिकट चेकिंग अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में बरौनी की महिला टीटीई हेमलता कुमारी को सबसे अधिक राजस्व वसूलने के लिए सम्मानित किया गया है। वहीं, खगड़िया के विश्वजीत कुमार ने भी इस वित्त वर्ष में टिकट जांच अभियान से रेलवे के लिए सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया है।

Share This Article