बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। रजौली थाना क्षेत्र के मनियारा मोड़ के पास झारखंड से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक नियंत्रण खोने के बाद वाहन डिवाइडर से टकराया और पलट गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को नालंदा स्थित उनके घर भेज दिया गया।सूचना मिलने पर रजौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने देर रात जेसीबी की मदद से पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाया और उसे थाने ले गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्कॉर्पियो नालंदा के किसी स्थानीय नेता की बताई जा रही है, क्योंकि गाड़ी पर एक बोर्ड लगा था, हालांकि उस नेता की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।घटना ने एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों की ओर ध्यान खींचा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।