भागलपुर एस एसपी हिर्दय कांत सुल्तानगंज थाना का औचक निरक्षण किया घंटों विभिन्न लंबित कांडों का समिक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस दौरान एस एसपी हिर्दय कांत ने मिडिया को बताया कि आज सुल्तानगंज थाना का औपच निरक्षण किया गया है जो लम्बित कांडों के मामले का जांच करते हुए अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं,और रामनवमी पर्व को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
जो रामनवमी जुलूस निकालेवालो के लिए लाईसेंस लेना अनिवार्य बताया गया है और सुलतानगंज थाने के जर्जर भवन को भी देखा उसे दुरुस्त करने पर भी दिशा-निर्देश देते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए इस दौरान एस आई संजय कुमार,संजय सिंह,सागर कुमार,मो शहरयार खान,सहित इत्यादि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.