जमुई में दुर्गा विसर्जन के दौरान भगदड़, तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं!

Patna Desk

जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के मौरा गांव से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। सोमवार की रात चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अफरातफरी मच गई, जिससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। इसी दौरान लगभग 12 लोग पूजा स्थल पर बने जलते हुए अग्निकुंड में गिर पड़े।इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग झुलस गए हैं। इनमें 9 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।

तीनों घायल महिलाओं को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां एक महिला की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया।झुलसी महिलाओं में मौरा गांव की रेणु देवी, उनकी मां मुलखी देवी और एक अन्य महिला शामिल हैं। बताया गया है कि यह हादसा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक हुई भीड़भाड़ और अव्यवस्था के कारण हुआ।प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता देने की बात कही है और घटना की जांच की जा रही है।

Share This Article