आरा के नजदीक सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव और फायरिंग

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में आरा के पास जोगबनी और नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस पर बीती रात में गोलीबारी और पथराव की घटना हुई। इस वारदात में ट्रेन की एक बोगी का कांच टूट गया। इस हमले के कारण ट्रेन में सवा यात्रियों में दहशत फैल गई।

बताया जाता है कि देर रात में आरा के समीप जमीरा हॉल्ट के पास बदमाशों ने सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव किया और गोलियां भी चलाईं। यह हमला तब हुआ जब यह ट्रेन दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर दौड़ रही थी। आरा के पास अचानक बदमाशों ने हमला किया। हमले से ट्रेन के एक सामान्य कोच का शीशा टूट गया। हालांकि पथराव और फायरिंग से किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची।

ट्रेन पर पथराव और फायरिंग किए जाने की जानकारी मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। ट्रेन में सवार सुरक्षा बल के एक जवान के बयान के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस हमले का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि यह शराब तस्करों की करतूत हो सकती है।

रात में कोहरा घना होने के कारण ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी। तय समय से काफी विलंब से चल रही इस ट्रेन को चालीसवां पुल और जमीरा हॉल्ट के बीच में किसी ने चेन खींचकर रोका। इस पर जब सुरक्षा बल के जवानों ने टॉर्च जलाकर देखा तो पथराव शुरू हो गया। इस बीच बदमाशों ने गोलियां भी चलाईं। हालांकि सुरक्षा बल के जवान बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वे वहां से भागने में सफल हो गए। घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं।

Share This Article