दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर में सख्त सुरक्षा, एसएसपी ने किया पंडालों का निरीक्षण

Jyoti Sinha

भागलपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने शहर के प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
एसएसपी ने समिति के सदस्यों से कहा कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाया जाए, ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

साथ ही सभी पंडालों में सादे लिवास में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी खास प्लान तैयार किया गया है। एसएसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, ताकि सभी लोग शांति और सौहार्द के माहौल में दुर्गा पूजा मना सकें.

Share This Article