NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर गंगा घाट पर नहाने के दौरा एक छात्र डूब गया। डूबे युवक की पहचान सुल्तानगंज के पिलदौरी मोहल्ले निवासी किशोर धरती के 14 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की रूप में हुई है। वहीं SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। छात्र की खोजबीन करने में दूसरे दिन भी शुक्रवार को भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक प्रीतम कुमार कृष्णा नंद इंटर स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र है। वह अपने एक अन्य साथी के साथ साइकिल से गंगा स्नान करने घाट पर आया था। उसके साथ आए साथी ने इसकी सूचना घर वालों को दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। लेकिन समय पर सूचना दिए जाने के बावजूद भी काफी देर बाद रेस्कयू ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि पिछले 6 महीने में अजगैबीनाथ मंदिर गंगा घाट पर नदी में स्नान करने के दौरान दर्जनों भर से अधिक लोगों मैं सिर्फ 4 लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है। जबकि डूबे अन्य लोगों का शव घटना के तीन-चार दिन बाद घटनास्थल से काफी दूर जाकर बरामद किया गया है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर