खगड़िया जिले के परबत्ता थाना में डायल 112 पर तैनात अवर निरीक्षक चंदन कुमार झा को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अगुवानी निवासी अनुपम कुमार की शिकायत के बाद की गई है। शिकायत में कहा गया था कि 30 अप्रैल की शाम 7:30 बजे राका बगीचा के पास वाहन चेकिंग के दौरान चंदन कुमार झा ने न सिर्फ उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को रोका, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया।मामले की जांच की जिम्मेदारी गोगरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई थी।
जांच में सामने आया कि चंदन कुमार झा के अलावा डायल 112 टीम के अन्य सदस्य—गृह रक्षक संजीव कुमार, ब्रह्मदेव कुमार और चालक राधा रमन सिंह—भी वाहन चालक और अन्य ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार में शामिल पाए गए।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि डायल 112 की टीम का मुख्य कार्य इमरजेंसी स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देना है, न कि वाहन चेकिंग या अन्य कार्यों में लगना। उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में 112 टीम को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं—जैसे जमीनी विवादों में हस्तक्षेप और अनाधिकृत चेकिंग। इन्हीं वजहों से चंदन कुमार झा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन का निर्णय लिया गया है।गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी पसराहा थाना में तैनात एक अवर निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिससे पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा था।