NEWSPR Desk, Patna : खेलों के महाकुंभ समर ओलंपिक 2020 को पिछले साल कोरोना वायरस के फैलाव के चलते एक साल के लिए रद्द कर दिया गया था। अब साल 2021 में जापान के टोक्यो में इसका आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी और 8 अगस्त को इसका समापन हो जाएगा।
कोरोना महामारी को देखते हुए टोक्यो ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ने ओलिंपिक और पैराओलम्पिक के लिए विदेश से आने वाले अधिकारियों की संख्या को 60% तक कम करने का फैसला लिया है। करीब 1 लाख 80 हजार अधिकारी टोक्यो पहुंचने वाले थे, पर अब केवल 80 हजार अधिकारी ही टूर्नामेंट के लिए आ सकेंगे।
भारत में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से जापान ने भारत, नेपाल और पाकिस्तान पर अनिश्चितकाल के लिए ट्रैवल बैन लगा दिया है। यह बैन कितने समय तक लगा रहेगा इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस बैन से इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ओलंपिक में इस बार 33 खेलों में 339 मेडल के लिए मुक़ाबले होंगे। पहला पदक समारोह 24 जुलाई को होगा। हालांकि, 2021 में भी समर ओलंपिक्स के आयोजन पर आशंकाओं के बादल छा गए थे। पर जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद इसके आयोजन को हरी झंडी दे दी।