ताउते का कहर जारी, बीच समुन्द्र में फंसी नाव, नेवी का रेस्क्यू मिशन जारी

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna :  तूफान ताउते अपनी ताकत का नजारा पेश कर रहा है। अलग-अलग इलाकों में तूफान के बीच तेज हवा चली और बारिश हुई। इसी बीच ख़बर आई है कि ईस्टर्न मुंबई के पास इस तूफान में समुद्र के बीच  में एक नाव फंस गई, जिसमें करीब 273 लोग थे। इंडियन नेवी ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह तक कुल 177 लोगों को बचा लिया है। लोगों को निकालने के काम में भारतीय नेवी लगी हुई है, INS कोच्चि, INS कोलकाता और अन्य बड़े जहाज भी राहत बचाव मिशन में लगे हैं।

नेवी के हेलिकॉप्टर भी इस काम में जुटे हैं। मंगलवार को इस ऑपरेशन की गति को बढ़ाया जाएगा और सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। आपको बता दें कि चक्रवात तूफान ताउते से मुकाबले के लिए भारतीय नेवी ने अपनी कई टीमों को तैनात किया  है। करीब 11 डाइविंग टीम को तैयार किया गया है, राज्य सरकार के आदेश पर इन्हे आगे भेजा जाएगा । ताउते ने महाराष्ट्र में बीते दिन दस्तक दी थी, यहां करीब 14 लोगों की जान चली गई है। जबकि देर रात को ये तूफान गुजरात पहुंचा, वहां भी काफी नुकसान पहुंचा है।

Share This Article