टीम इंडिया ने पहली बार वनडे में वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप,आखिरी मुकाबले में 96 रनों से दी मात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 96 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। आखिरी वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 96 रनों से हराकर पहली बार उनके खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। साथ ही 5 साल बाद भारत ने वनडे इंटरनेशनल में किसी भी टीम का क्लीन स्वीप किया है।

तीसरे मैच में 80 रनों की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर भारत की जीत के हीरो रहे। जबकि ऋषभ पंत ने 56 रन की पारी खेली। इनके अलावा दीपक चाहर ने पहले बल्ले से 38 रन बनाए और उसके बाद दो विकेट भी अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 265 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 266 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने 18 गेंदों पर 36 रन और कप्तान निकोलस पूरन ने 34 रन बनाए।

भारतीय टीम ने पहली बार वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। वहीं, वेस्टइंडीज दो बार भारत को क्लीन स्वीप कर चुका है। 2019 में भी एक ऐसा मौका आया था, जब वेस्टइंडीज भारत के दौरे पर कोई वनडे मैच नहीं जीता था, लेकिन टीम इंडिया क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी। सीरीज के दो मैच भारत के नाम रहे थे और एक मैच बेनतीजा रहा था।  रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने इतिहास रच दिया। बता दें कि अब 16 फरवरी से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

Share This Article