RJD के नए पोस्टर पर फिर से एक बार फिर तेजप्रताप गायब, लालू-तेजस्वी समेत दिखे ये नेता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजनीति में पोस्टर विवाद हमेशा से चर्चा में रहा है. इस बार पोस्टर विवाद को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में घमासान चल रहा है। पटना राजद कार्यालय में आरजेडी के मिलन समारोह में लगे नए पोस्टर से एक बार फिर से लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव गायब दिखे हैं। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी के साथ-साथ राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता, श्याम रजक को तो शामिल किया गया है लेकिन तेजप्रताप को पोस्टर में शामिल नहीं किया गया. तेजप्रताप करीब एक महीने से राजद में बगावत की आवाज बुलंद कर रहे हैं और पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ भी बात कर रहे हैं। राजद के हर पोस्टर पर कभी दोनों भाईयों के चेहरा हुआ करता था लेकिन अब पार्टी के अधिकतर पोस्टरों से तेजप्रताप गायब रहते हैं।

बता दें कि पटना में राजद कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ था। यह मिलन समारोह खगड़िया नगर परिषद अध्‍यक्ष सीता कुमारी, उनके पति पूर्व नगर परिषद अध्‍यक्ष मनोहर यादव का पार्टी शामिल होने पर स्‍वागत के लिए हुआ था। प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खगड़िया नगर परिषद की सभापति सीता यादव और पूर्व सभापति मनोहर यादव को राजद की सदस्यता ग्रहण कराते हुए स्वागत किया. वहीं इस मिलन समारोह के लिए पार्टी कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया था जिसमें तेज प्रताप यादव की तस्‍वीर कहीं नजर नहीं आई।

Share This Article