पटना: मारपीट के आरोपों से घिरे तेज प्रताप के नए सुर, अब इस्तीफा नहीं देंगे, यात्रा पर निकलेंगे और जनता दरबार चलाएंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लालू के बड़े लाल पर युवा राजद ने बंद कमरे में मारपीट का आरोप लगाया। जिसके बाद तेज प्रताप तरह-तरह के पैंतरे अपना रहे। कल ही उन्होंने जहां राजद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उसके बाद आज फिर उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया। वह इस्तीफा देने के बजायअब यात्रा पर जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने जनता दरबार लगाने की भी बात कही। जिसमें वह लोगों की समस्या सुनेंगे।

नई जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव ने अब बिहार की यात्रा पर निकलने का फैसला लिया है। तेज आज इस्तीफे की बात करने के बजाय यात्रा पर जाने की बात कर रहे। उनका कहना है कि वह इसके साथ ही जनता दरबार भी लगाएंगे। तेजप्रताप यादव अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के तहत यह यात्रा और जनता दरबार लगाएंगे।

बता दें कि कल रात ही तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा था कि वह राजद से इस्तीफा देंगे। पिता लालू यादव से मिलकर वह उनको इस्तीफा सौंपेंगे। जिसके बाद आज सोमवार को तेज प्रताप ने पलटी मारी और अलग-अलग बातें कहने लगे। गौरतलब हैकि  तेज प्रताप पर उनकी ही पार्टी के महानगर युवा अध्यक्ष रामराज को बंद कमरे में पीटने का आरोप है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की बात कही थी।

Share This Article