राजनीतिक गलियारों से इन दिनों तेज प्रताप यादव कुछ हद तक दूर दिखाई दे रहे हैं, और इसकी वजह उनके 12 साल पुराने प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। यही निजी मामला अब उनकी राजनीतिक स्थिति को भी प्रभावित कर रहा है।
सोमवार को तेज प्रताप यादव पटना के लंगर टोली स्थित अनुष्का यादव के घर पहुंचे, जहां वह लगभग छह घंटे तक रुके। गौरतलब है कि अनुष्का वही युवती हैं जिनके साथ तेज प्रताप के लंबे समय से प्रेम संबंध रहे हैं। इन्हीं संबंधों को लेकर उन्हें लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से बाहर कर दिया गया था।
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा,
“यह पारिवारिक रिश्ता है, कोई हमें नहीं रोक सकता। सबसे संबंध है, आते-जाते रहते हैं।”
उनके चेहरे पर मुस्कान भी साफ देखी गई, जो संकेत दे रही थी कि वह इस रिश्ते को लेकर अब खुलकर सामने आ चुके हैं।
राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें
राजद से दूरी के बाद अब चर्चा है कि तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो सकते हैं और संभव है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर मैदान में उतरें।
पहले ऐसी खबरें थीं कि वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब यह संकेत मिल रहे हैं कि वे अपनी पुरानी सीट हसनपुर से ही ताल ठोंक सकते हैं। हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
एक पोस्ट से मच गया था राजनीतिक तूफान
कुछ समय पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की थी जिसमें वे अनुष्का यादव के साथ नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने 12 साल पुराने प्रेम संबंधों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया था। इसी खुलासे के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था।
तेज प्रताप की निजी ज़िंदगी को लेकर एक बार फिर सियासत में हलचल तेज हो गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका अगला राजनीतिक कदम क्या होता है।