NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़े ही सादगी भरे अंदाज में अपनी बचपन की मित्र रेचल से विवाह रचाया है। एक ओर उनकी शादी को लेकर कई लोग तारीफ कर रहे तो वहीं उनके अपने मामा साधु यादव ने शादी की आलोचना की है। बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि तेजस्वी ने हिम्मत दिखाई और धर्म जात पात से उठकर इस शादी को रचाया है। सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी ने दूसरे धर्म की लड़की से शादी कर साहसिक काम किया है। इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिये। इसके अलावा कहा कि तेजस्वी की शादी को लेकर टीका टिप्पणी ठीक नहीं है।
एक नौजवान ने जाति-धर्म से उपर उठकर शादी की है जो एक मिसाल बना है। इसकी प्रशंसा की जानी चाहिये। सुशील मोदी ने कहा कि अगर लालू परिवार से न्योता आता है तो वे तेजस्वी के रिसेप्शन में जरूर जायेंगे। मोदी ने कहा कि वे लालू प्रसाद यादव की कई बेटियों की शादी में शामिल हो चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से तेजस्वी को 50 हजार पुरस्कार की राशी दिलाने की बात कही है।
बता दें कि बिहार सरकार ने अंतर्जातीय विवाह करने वालों को प्रोत्साहित करने वालों को पुरस्कार देने का नियम है। इसके तहत जाति का बंधन तोड कर शादी करने वालों को 50 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।