शाहिद संतोष यादव को श्रद्धांजलि देने नवगछिया पहुंचे तेजस्वी यादव परिजनों से की मुलाकात

Patna Desk

भागलपुर में नौगछिया के इस्माईलपुर भिट्ठा गांव में शहीद संतोष यादव के घर देर शाम बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहुँचे। शहीद संतोष यादव की तस्वीर पर श्रधांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि दिया। शहीद संतोष यादव की माँ और पत्नी से मिलकर बातचीत किया। मीडिया से रूबरू होते हुए तेजस्वी ने कहा कि शहीद के परिवार के साथ आरजेडी के तमाम कार्यकर्ता साथ हैं और रहेंगे।

अपने पिता लालू जी के निर्देश पर बताया कि अभी बिहार में जितने भी शहीद हुए हैं, उनके बस्ती में जाओ और उनके परिजन से मिलो.

Share This Article