लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव इन दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर कैंप कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम पहुंचीं. उन्होंने बैद्यनाथ धाम में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. बाद में आगे की यात्रा के लिए रवीना जब देवघर हवाईअड्डे पर पहुंची तो वीआईपी लाउंज में राजद नेता तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हुई.
दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ जैसे गानों से लाखों दिलों पर राज करने वाली रवीना से तेजस्वी की मुलाक़ात हुई. इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी ने अपने सोशल मिडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन जी से आज एयरपोर्ट पर मुलाक़ात हुई. बताया जा रहा है कि रवीना टंडन की बेटी राशा थंदानी की जल्द ही पहली फिल्म आने वाली है. इसमें उनके साथ एक्टर के रूप में अजय देवगन के भांजा नज़र आएंगे. फिल्म की सफलता के लिए ही रवीना अपनी बिटिया संग बाबा से आशीर्वाद की कामना से देवघर आयी हैं. 1990 के दशक की बॉलीवुड सनसनी रवीना टंडन का जलवा आज भी उनके प्रशंसकों के बीच है.