बंद कमरे में मांझी से मिले तेजप्रताप, लालू के जन्मदिन पर इस मुलाकात के मायने समझिये, उलटफेर की संभावनाएं तेज

Patna Desk

बंद कमरे में मांझी से मिले तेजप्रताप: जब से लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली है, तब से बिहार की राजनीति में कयासों का दौर चल रहा है। राजनीतिक पंडित तरह तरह की सभावनाएं तलाश रहे हैं। इस बीच लालू प्रसाद के आज जन्मदिन के दिन उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पहुंचे। वहां बंद कमरे में दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली। लालू प्रसाद के जन्मदिन पर अचानक इस तरह से मुलाकात करने पर राजनीतिक कयास और भी तेज हो गई है।

मांझी ने लालू से 10 मिनट तक फोन पर बात की : हालांकि HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि ये कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। इस मुलाकात का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है। राजनीतिक मुद्दों के अलावा भी सामाजिक मुद्दे होते हैं, जिनको लेकर मुलाकात की गई थी। जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी है। कोई किसी से मिल सकता है, पर एनडीए में हम नहीं रहे, इस तरह की कोई बात नहीं है। खबर ये भी है कि जीतन राम मांझी की फोन पर करीब 10 मिनट तक लालू प्रसाद से बात हुई है।

जिनका मन डोल रहा है वो गठबंधन में आ सकता है- तेजप्रताप : हालांकि मुलाकात से पहले तेजप्रताप यादव ने एक ऐसा बयान दिया जिससे बिहार की सियासत में भुचाल मचा दिया है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि अगर किसी का मन डोल रहा है तो वो गठबंधन में आ सकता है। तेजप्रताप यादव के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। आपको बता दे जीतन राम मांझी अक्सर बीजेपी के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उनके बयानों और इस मुलाकात को देखकर सियासत के नये समिकरण का कयास लगाया जा सकता है।

Share This Article