तेजप्रताप यादव पोस्टर से गायब हैं .. क्या समझा जाये मतलब इसका

Patna Desk

NEWSPR/DESK : राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। राजद कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया। इस मौके पर पार्टी नेताओं की ओर से पटना में केंद्रीय कार्यालय और अलग-अलग इलाकों में बड़े-बड़े बैनर लगाये गये हैं। लेकिन हैरत की बात यह है कि इन बैनर पोस्टरों से लालू के बड़े लाल तेज प्रताप की तस्वीरें गायब हो गई हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो की तस्वीरें भी छोटी हो गई हैं, लेकिन लगी तो सब जगह हैं। पर पोस्टर से तेज प्रताप की तस्वीरों का गायब हो जाना काफी अखर रहा है। ऐसा लग रहा है कि पार्टी में तेज प्रताप अलग पड़ते जा रहे हैं और उन्हें पारिवारिक सपोर्ट भी बेहद कम मिल रहा है। पार्टी के नेताओं का सपोर्ट तो पहले भी उनको कम ही है, खासकर उनकी बोलचाल और व्यवहार की वजह से।

बहरहाल 25वें स्थापना दिवस को लेकर पार्टी कार्यालय को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। कार्यालय में एक दर्जन सोलर लालटेन लगाये गये हैं। पार्टी के थीम कलर ग्रीन से पूरी लाइटिंग की गई है जो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। स्थापना दिवस को बेहतरीन ढंग से मनाने के लिये सभी जिलों में तैयारी की जा रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इस मौके पर कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे। इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुये कहा है कि यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है।
तेजस्वी ने एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम को टैग करते हुये ट‍्वीट किया है- बिहार में भ्रष्टाचार रूपी गंगा ने तबाही मचाई हुई है। खुद मंत्री और सत्ताधारी MLA खुलेआम स्वीकार कर रहे है कि बिना रिश्वत दिए कोई बाबू साहेब व अधिकारी काम नहीं करता। बिहार में सरकार है ही नहीं। भ्रष्टाचारी, कुर्सीलोलुप, सिद्धांतहीन और अराजक तत्व राज्य को चला रहे है।

Share This Article