राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक, दिनदहाड़े 3.10 लाख रुपये की लूट

Patna Desk

पटना के सचिवालय थाना अंतर्गत बेली रोड के पास अपराधियों ने एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। बैंक से 3 लाख 10 हजार रुपये निकालकर घर लौट रही एक प्रिंसिपल को बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट लिया।

पीड़ित प्रिंसिपल ने जैसे ही बैंक से रुपये निकालकर घर जाने के लिए कदम बढ़ाया, तभी बेली रोड पर बाइक सवार दो अपराधी उनका पीछा करने लगे।मौका देखते ही अपराधियों ने उनसे नकदी छीन ली और फरार हो गए।घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने सचिवालय थाने में इसकी सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।बढ़ते अपराध पर सवालराजधानी में इस प्रकार दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दे रही है, लेकिन ऐसी घटनाओं से आमजन में डर का माहौल है।अधिक जानकारी के लिए बने रहें।

Share This Article