बिहार के कई शहरों की हवा लगातार हो रही ख़राब,पटना का AQI पहुंचा 331…

Patna Desk

बिहार के कई शहरों की हवा लगातार ख़राब होते जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार पटना वायु गुणवत्ता बहुत ख़राब श्रेणी में पहुंचा हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार की सुबह पटना में AQI 331 दर्ज किया गया.

वहीं पटना से सटे हाजीपुर में हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 373 दर्ज किया गया. बात करें मुजफ्फरपुर की तो जिले के बुद्धा कॉलोनी के पास AQI 324 दर्ज किया गया.वही सीवान जिले में हवा की गुणवत्ता 186 दर्ज किया गया. यह मध्यम श्रेणी की है. सासाराम में मध्यम स्तर की हवा है. यहां AQI 143 दर्ज किया गया. अररिया में AQI 239 दर्ज किया गया. बेतिया में भी लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. यहां AQI 224 दर्ज किया गया. वहीं भागलपुर में भी हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 275 दर्ज किया गया.

Share This Article