प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मिली चाबी, साथ ही दी गई प्रशस्ति पत्र

Patna Desk

भागलपुर 24 मार्च 2025, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि के रूप में 301.18 करोड़ रुपए का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में किया गया। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्रवन कुमार के कर कमलों से बटन दबाकर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरण किया गया.

उक्त अवसर पर भागलपुर के समीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में जगदीशपुर एवं शाहकुंड प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच- पांच लाभुकों को प्रतीक के रूप में आवास की चाबी एवं प्रशस्ति पत्र संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता के कर कमलों से प्रदान किया गया।इस अवसर पर चाबी एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक जनसंपर्क द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

Share This Article