भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से शहर के टाउन हॉल में शिक्षकों के बीच किया गया नियुक्ति पत्र वितरण

Patna Desk

भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से शहर के टाउन हॉल में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रमआयोजित किया गया. इस दौरान 8 सौ से जायदा नवनियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र मिलते ही नव नियुक्त शिक्षकों के चेहरे खिल उठे और सभी नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने बिहार सरकार को धन्यवाद दिया.

टाउन हॉल में प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल के हाथों तृतीय चरण का नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, वहीं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान भाजपा के बिहपूर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, एमएलसी डॉक्टर एनके यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव सहित जिले के अन्य वार्य पदाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण है.

Share This Article