NEWSPR डेस्क। पटना सिटी गुरु गोविंद सिंह जयंती प्रकाश उत्सव पर्व के अवसर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था धरी की धरी रह गई और अपराधियों ने पंजाब की महिला से जमकर लूटपाट और विरोध करने पर चाकू से घायल किए जाने की घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। वरीय पुलिस अधिकारी ने इसके लिए कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में चौक थाना प्रभारी मंजीत कुमार ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं उनकी जगह पर पुलिस निरीक्षक राज किशोर कुमार को चौक थाना का प्रभारी नियुक्त किया है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठन करके लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना में घायल पीड़ित महिला उत्तम प्रीत कौर अपने परिवार के साथ वापस पंजाब लौट गई।
बताते चलें कि गुरदासपुर पंजाब की एक महिला उत्तम प्रीत कौर अपनी चाची सर्वजीत कौर के साथ रविवार की सुबह तख्त श्री हरमंदिर साहब से बाल लीला गुरुद्वारा एक गली से होकर जा रही थी। इसी क्रम में दो अपराधियों द्वारा उन पर चाकू से हमला कर ₹8000 नगद और उनका मोबाइल फोन लूट लिये थे। घायल अवस्था में उत्तम प्रीत कौर को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां से इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू की। इस मामले को लेकर पटना सिटी के चौक थाना में लिखित आवेदन दिया गया। दरअसल, प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा और जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन द्वारा लगातार तख्त श्री हरमंदिर साहिब में बैठक करके श्रद्धालुओं के सुरक्षा की जायजा के साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे।
अधिकारियों ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का दावा किया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अपराधियों ने सिख महिला से लूटपाट की और विरोध करने पर चाकू गोद कर घायल कर दिया था। चौक थाना प्रभारी मनजीत कुमार ठाकुर के निलंबित की जानकारी सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने दी है।