भागलपुर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण करने के लिए रविवार को भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से लाखों की संख्या में कांवड़िए रवाना हुए। तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। बोल बम के जयघोष के साथ कांवड़िए अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे।लेकिन इस बारिश ने भागलपुर नगर निगम की पोल खोल दी।
जगह-जगह जलजमाव और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। कांवड़ियों को उसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगा।श्रद्धा से सराबोर कावड़िया गंदे नाले में डूबते-उतराते, कीचड़ से सने रास्तों पर चलते रहे, लेकिन बाबा बासुकीनाथ की भक्ति में कोई कमी नहीं आई। लोगों ने नगर निगम की इस लापरवाही पर नाराज़गी जताई और कहा कि प्रशासन सिर्फ दिखावे की तैयारी करता है जमीनी हकीकत कुछ और होती है।