पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का डीएम और एसएसपी ने लिया जायजा, तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लागू

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद पटना जिला प्रशासन ने मतपेटियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एन कॉलेज, बोरिंग रोड स्थित स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों का विस्तार से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तीन स्तरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

स्ट्रॉन्ग रूम को पूरी तरह से तीन लेयर की सुरक्षा घेरे में रखा गया है —

  • पहली लेयर: केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) की तैनाती
  • दूसरी लेयर: बिहार सशस्त्र पुलिस (BSAP) की सुरक्षा
  • तीसरी लेयर: पटना जिला पुलिस की निगरानी

मतपेटियों को रखने वाले प्रत्येक कमरे को सील किया गया है और सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों की निगरानी 24 घंटे नियंत्रण कक्ष से की जा रही है ताकि किसी भी गतिविधि पर तुरंत नज़र रखी जा सके।

14 विधानसभा क्षेत्रों की मतपेटियाँ एन कॉलेज में सुरक्षित

पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों की सभी मतपेटियाँ एन कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं। हर कमरे के बाहर सील बंद दरवाज़े पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिए पारदर्शी व्यवस्था

प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों (डेलीगेट्स) को स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए विशेष पास जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन ने उनके ठहरने और आवाजाही के लिए भी व्यवस्था की है, ताकि वे पारदर्शी तरीके से मतपेटियों की सुरक्षा पर नज़र रख सकें।

यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त

सुरक्षा के साथ-साथ मतदान सामग्री और कर्मियों के आवागमन को देखते हुए यातायात नियंत्रण का रोडमैप भी तैयार किया गया है। पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्ट्रॉन्ग रूम क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनावश्यक गतिविधि या भीड़ न हो।

जिला प्रशासन ने कहा है कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और मतगणना तक चौबीसों घंटे निगरानी जारी रहेगी।

Share This Article