कॉमेडी और कुकिंग का धमाकेदार कॉम्बो — ‘लाफ्टर शेफ्स’ का तीसरा सीजन जल्द लौटेगा!

Jyoti Sinha

कॉमेडी और कुकिंग के जबरदस्त तड़के से भरपूर शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और लुभाने आ रहा है।
निर्माताओं ने हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ का प्रोमो जारी किया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बढ़ा दिया है।

भारती सिंह की वापसी, शेफ हरपाल सिंह सोखी होंगे जज

इस नए सीजन में एक बार फिर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह होस्ट के रूप में नजर आएंगी,
जबकि सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी शो को जज करते दिखेंगे।
तमिल के सुपरहिट शो ‘कुकू विद कोमाली’ से प्रेरित यह फॉर्मेट इस बार और भी मजेदार ट्विस्ट्स के साथ लौट रहा है।

22 नवंबर से शुरू होगा नया सीजन

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ शो ‘पति पत्नी और पंगा’ की जगह लेगा और इसका प्रीमियर 22 नवंबर 2025 को होगा।
शो हर वीकेंड रात 9 से 9:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा, जबकि डिजिटल दर्शक इसे JioHotstar पर भी देख सकेंगे।

इस बार होंगे कई पॉपुलर चेहरे

शो में मनोरंजन का स्तर और ऊंचा करने के लिए कई चर्चित चेहरे नजर आने वाले हैं —

  • एली गोनी
  • कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
  • एल्विश यादव
  • अभिषेक कुमार
  • समर्थ जुरेल
  • जन्नत जुबैर
  • करण कुंद्रा
  • तेजस्वी प्रकाश
  • विवियन डीसेना
  • ईशा सिंह
  • ईशा मालवीय
  • गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी

अब तक का सफर और नई उम्मीदें

पहले सीजन में तकनीकी कारणों से कोई विजेता घोषित नहीं हुआ था,
जबकि दूसरे सीजन का खिताब एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने साझा किया था।
वहीं एली गोनी और रीम शेख रनर-अप रहे थे।

अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि
इस बार कौन बनेगा ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ का किंग या क्वीन
जो न सिर्फ बेहतरीन खाना बनाएगा, बल्कि अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को लोटपोट कर देगा।

Share This Article