पटना में गंगा का रौद्र रूप, कंगन घाट की सड़कों पर चढ़ा पानी, नीतीश कुमार ने लिया जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में गंगा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अशोक राजपथ होते हुए पटनासिटी के कंगन घाट पहुँचे। जहा उन्होंने कंगन घाट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कंगन घाट के संपर्क पथ पर पानी चढ़ चढ़ गया है जिससे घाट किनारे बसे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वही संपर्क पथ पर पानी आने से वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना था कि गंगा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है जिससे घाट किनारे बने संपर्क पथ पर पानी आ गया है जिसकी निकासी के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है।

Share This Article