बच्ची को कोचिंग संचालक ने बेरहमी से पीटा, बच्ची के पिता ने थाने में दिया आवेदन

Sanjeev Shrivastava

मोतिहारी में एक बच्ची को बेरहमी से पिटने के मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक कोचिंग संचालक ने 8 साल की एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई की है। घटना जिले के तुरकौलिया के मोहब्बत छपरा बढ़िया टोला गांव की है।

वहीं पिटाई से घायल हुई बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची ने होम वर्क नहीं किया था, जिसको लेकर संचालक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं पीड़ित बच्ची के पिता ने थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता के पिता ने आरोपी संचालक दीपक शर्मा पर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है।

Share This Article