मुंगेर के बरियारपुर मे पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित जमीन को किया गया अतिक्रमण मुक्त

Patna Desk

मुंगेर में बरियारपुर अन्तर्गत बरियारपुर उत्तरी पंचायत मे पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित 18.30 डी० जमीन पर बसे स्वासपरिवारों के 11 मकानों पर अंचलाधिकारी बरियारपुर स्वेता कुमारी के नेतृत्व मे जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया गया। तो कई परिवार खुद से अपने घरों को तोड़ते नजर आए ।

सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पंचायत सरकार भवन के लिए मौजा बरियारपुर, थाना न० 93, खाता संख्या 334, खेसरा 849 मे 18.30 डी० जमीन चिह्नित किया गया था जिसपर काफी समय से लोग उस जमीन पर अपना अपना आशियाना बना कर रह रहे थे । जिसे कई दिनों पूर्व ही स्थानीय प्रशासन के द्वारा नोटिस दे दिया गया था । जिसे आज जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला ध्वस्त कर खाली करवाया गया,इस मौके पर अंचलाधिकारी बरियारपुर स्वेता कुमारी और प्रशिक्षु adm सहित व्यापक संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।

Share This Article