भागलपुर बिहार विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में 122 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, भागलपुर जिले के कुल सात विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन कार्य प्रारंभ हो गया है, भागलपुर समाहरणालय परिसर के एडीएम कार्यालय के समीप नाथनगर विधानसभा, डीसीएलआर के कार्यालय के समीप सुल्तानगंज और एसडीओ कार्यालय के समीप भागलपुर सदर का नामांकन हो रहा है
जबकि नवगछिया के गोपालपुर और बिहपुर का दोनों जगह एसडीओ कार्यालय में और कहलगांव और पिरपेती विधानसभा का नामांकन भी दोनों आर.ओ कार्यालय में प्रारंभ हो चुका है, नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी अधिकारियों से पूरी व्यवस्था की जानकारी लेते दिखे, देखिए किस तरह अधिकारियों को प्रत्येक नामांकन केंद्र पर खुद पहुंचकर निर्देशित कर रहे हैं.