NEWSPR DESK: कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी किसान आंदोलन जारी है. रविवार यानी आज भी किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत होने वाली है. हालांकि अब तक कि जो बातचीत हुई है. उसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है. सरकार और किसान दोनों में ठन गई है. किसान मानने को तैयार नहीं हैं. तो वही सरकार भी सुनने को तैयार नहीं है. मजबूरन खुले आसमान के नीचे किसान रात गुजारने पर मजबूर हैं.
आत्मनिर्भर आंदोलन:-
देश के जानकार बुद्धिजीवी इसे अब तक का पहला आत्मनिर्भर आंदोलन मान रहे हैं. जिसमें किसान सबकुछ अपने बूते कर रहे हैं. किसी राजनीतिक दल का भी समर्थन नहीं ले रहे हैं. आपको बता दें कि ठंड से निपटने की किसानों की जुगाड़ टेक्नोलॉजी काबिले तारीफ है. देशी गीजर तो सोशल मीडिया में ट्रेंड भी कर रहा है. देशी गीजर में एक तरफ से उपले डाले जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ से गर्म पानी निकल रहा है. जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. विज्ञान भवन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, और सोम प्रकाश की मौजूदगी में आठवें दौर की बातचीत शुरू हो गई है. वार्ता शरू होने से पहले जान गंवाने वाले सभी किसानों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
पटना से चंद्रमोहन की रिपोर्ट