बिहार: फोन पर पति से विवाद के बाद मां ने बच्चों को खिलाया ज़हर, दो मासूमों की मौत

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क : बिहार के औरंगाबाद जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के पथरा गांव में एक महिला ने पति से फोन पर हुए विवाद के बाद अपने ही दो मासूम बच्चों को ज़हर मिला लड्डू खिला दिया, जिससे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृत बच्चों में 6 साल का बेटा और 8 माह की बेटी शामिल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर फोन पर तीखा विवाद हुआ था। विवाद के बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में ज़हर देने की पुष्टि हुई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। महिला की मानसिक स्थिति और पारिवारिक विवाद के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर घरेलू कलह और मानसिक तनाव के गंभीर परिणामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article