भागलपुर बासुकीनाथ कांवरिया पथ पर गायिका ने अपने सुरों से बाँधा समा

Jyoti Sinha


भागलपुर कांवरिया पथ पर गायिका स्नेहा सरगम ने भक्ति गाने गा कर एक अलग ही समा बाँध दिया लोग उनकी गीतों पर झूमने लगे स्नेहा सरगम ने बाबा भोले के कई गाने गाकर श्रद्धांलों का मनोरंजन किया आपको बता दे की भागलपुर बांका सीमावर्ती इलाके मे हर साल सावन के महीने मे शिविर लगाकर कहलगांव के कांवरिया इस तरह के कार्यकामों का आयोजन करते है.

इस कार्यक्रम मे मंच पर एक साथ महागठबंधन एवं NDA के नेता मौजूद थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीन सिंह कुशवाहा और बांका के कई nda के नेता एवं भागलपुर के जदयू के सांसद अजय मंडल मौजूद थे कार्यक्रम के आयोजकों ने अंग वस्त्र देकर महागठबंधन के नेता एवं nda के नेता को सम्मानित किया.

Share This Article