5 मई को होनी थी शादी और कार्ड दिखाते ही हुई मौ/त

Patna Desk

भागलपुर जिला अंतर्गत विशनपुर जिछो पंचायत स्थित हरिजन टोला निवासी स्व प्रदीप दास का छोटा पुत्र प्रभाकर उर्फ छोटू की संदेहास्पद मौत हो गई। मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के मीडिया प्रकोष्ठ विभूति सिंह के साथ साथ अन्य पदाधिकारी पहुंचे।

बताते चलें कि इस युवक की शादी आगामी 5 मई को बांका जिले के करहरिया गांव में होनी थी लेकिन अब खुशी मातम में बदल गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू अपने शादी का कार्ड गैस सिलेंडर पर बैठा देख रहा था अचानक गिरा और फिर उठ न सका। संगठन के टीम द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है बहरहाल परिजनों में मातम छा गई है।

Share This Article