मुंगेर मे व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा में सेंध लगा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे था युवक, गिरफ्तार

Patna Desk

व्यवहार न्यायाल के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे अपराधी कई बार न्यायालय परिसर में बड़ी घटना को अंजाम दे देते है ।और इसको ले न्यायाल के सुरक्षा पे हमेशा सवाल उठता रहा है। पर इस बार सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी ने न्यायालय परिसर में संभावित एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया । और न्यायालय के मुख्य गेट पर ही युवक को हथियार के साथ धर दबोचा । जानकारी के अनुसार न्यायालय के मुख्य गेट पे एक युवक जो कि एक बैग के साथ कोर्ट कैंपस में घुसने का कोशिश कर रहा था उसे जब कोर्ट के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे जांच करने के लिए रोका तो वह वहां से भागने को कोशिश करने लगा जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ जब उसके बैग को तलाशी ली है तो उसके बैग से एक देशी कट्टा।

एक धार धार हथियार , एक सटीक को बरामद किया । साथ ही युवक के साथ अन्य दो जो न्यायालय में प्रवेश करने के फिराक में थे वो। भागने में सफल रहे। पकड़ाया युवक की पहचान मुंगेर जिला के वासुदेवपुर थान क्षेत्र के शेरपुर निवासी ऋतु राज के रूप में हुआ । जिसे कोतवाली थाना के सुपुर्द कर दिया गया । वहीं कोतवाली थाना अब युवक से पूछ ताछ में जुटी हुई है कि युवक किस घटना को अंजाम देने के फिराक में था ।इस मामले में पुलिस अधीक्षक सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से अभी पूछताछ की जा रही है कि वो किस वारदात को अंजाम देने के फिराक में था और उसका नेटवर्क क्या है? साथ ही उसका अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

Share This Article