भागलपुर के नवगछिया में एक तरफ पदभार ले रहे थे एसपी दूसरी ओर पुलिस जिला में अंधाधुंध फायरिंग, एक कि मौत दो लोग घायल, भवानीपुर थाना इलाके के मनोहरपुर में आपसी रंजिश में अपराधियों ने स्थानीय डब्लू शर्मा को मारी गोली बीच बचाव करने पहुँची महिला सुनीता देवी को भी अपराधियों ने मारी गोली, एक महिला नूतन शर्मा के सर में लगी चोट अस्पताल ले जाने के दौरान डब्लू यादव की मौत सुनीता देवी और नूतन देवी का चल रहा है ईलाज, डब्लू यादव के सीने में लगी थी गोली,नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर की घटना घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष से नवीन कुमार अपने सहयोगियों के साथ दूसरे पक्ष के डब्लू शर्मा के घर के करीब आकर शराब के नशे में गाली-गलौज करता था.
उसी का विरोध डब्लू शर्मा व उनके परिजनों ने किया जिसके बाद नवीन कुमार अपने सहयोगियों के साथ डब्लू के घर में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी इस दौरान डब्लू शर्मा और सुनीता देवी को गोली लग गई वहीं, पहला पक्ष से नूतन देवी और नवीन कुमार भी घायल है मरने वाले की पहचान मुसन शर्मा के पुत्र डब्लू कुमार शर्मा के रूप में की गई है घटना की जानकारी मिलने के बाद भवानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंचे इसके बाद SDPO भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया मनोहर गांव में दो परिवार के बीच बीती रात गोलीबारी हुई थी इसमें तीन लोग घायल है एक की मौत हो गई है घायलों को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया है जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है वही, घटनास्थल पर SDPO के नेतृत्व में पड़ताल की गई है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था साक्ष्य को एकत्रित कर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.