बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। राजधानी के कंकंडबाग थाना क्षेत्र से बदमाशों ने एक करोड़ रुपए लूट लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जमीन रजिस्ट्री कराने आए एक जमीन मालिक से करीब एक करोड़ की लूट हुई है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में लूट की यह वारदात हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है।