मिर्जापुर गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट,तीन लोग घायल

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास अवैध महुआ शराब ब्रिकी होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट दोनों पक्षों से तीन लोग घायल/ इस मामले घायल व्यक्ति के परिवार रेखा देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि विंद टोला दिलगौरी के रहनेवाले रंजीत विंद,संजीत विंद,वकिल विंदू,कपिल देव विंद, आरती देवी,शंकर विंद,सपिल विंद, कपिल देव विंद के सभी परिवार के लोग एकजुट होकर अज्ञात तीस लोगों के साथ हथियार से लैस होकर आज मंगलवार की शाम छः बजे लगभग घर में घुसकर मारपीट करते हुए सोने की चैन छिनतई कर लिया और कहा कि तुम लोग पुलिस को सुचना देते हो कि हम लोग महुआ दारू बेचते हैं.

तभी हमारे घर पर पुलिस छापेमारी करते हैं इसलिए तुम लोगों को जान से मार देंगे तुम्हारे कारण हमारे परिवार के लोग दारू बेचने में पकड़े जाते हैं, जो मंगलवार की सुबह यह सभी लोग हमारे परिवार को जान मारने की धमकी दिया था जो मंगलवार की शाम दारू पीकर घटना को अंजाम दिया है, बताते चलें कि विंद टोला के रहनेवाले रंजीत विंद, के सहयोग ट्रेन डकैती कांड व चोरी, मारपीट, दारू, गांजा में जेल जा चुका है, यह सभी अपराधी क़िस्म में लोग हैं कि बात ग्रामीणों के द्वारा कही जा रही है, पुलिस पुरे घटना को लेकर घायल व्यक्ति का ईलाज कराते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है.

Share This Article